Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSpecial Practical and Oral Exams Scheduled for Students in Siwan Chapra and Gopalganj

पूर्व के परीक्षा केन्द्रों पर विशेष प्रायोगिक मौखिक परीक्षा 27 को

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। परीक्षा स्नातक थर्ड पार्ट सत्र 2020-2023 की प्रायोगिक व मौखिक जो कि 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विषयवार सीवान-छपरा व गोपालगंज के परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:34 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। परीक्षा स्नातक थर्ड पार्ट सत्र 2020-2023 की प्रायोगिक व मौखिक जो कि 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विषयवार सीवान-छपरा व गोपालगंज के परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। इस परीक्षा में कुछ कारणवश कुछ परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके थे। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 27 नवंबर को पूर्व निर्धारित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केन्द्र पर विशेष प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा आयोजित की गई है। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जेपीयू के कुलपति के निर्देश पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य अपने स्तर से पहले की तरह परीक्षा संचालित करने का कार्य करेंगे। परीक्षा के उपरांत अंकपत्रक, मेमो व उपस्थिति पत्रक को 29 नवंबर तक विश्वविद्यालय में जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हस्तगत कराने का कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें