Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Development Camps Organized for SC ST Communities in Bihar

अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के नौ पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के नौ पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें समी प्रमुख विभागों की सहभागिता से उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों से आवेदन लिए गए, ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा सके। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रखंड के नौ पंचायतों महम्मदपुर, गोपालपुर, सोंधानी, विलासपुर, खेढ़वां, महमदा, बलहां एराजी, मिरजुमला व शंकरपुर पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।

गोपालपुर पंचायत के अरूआं धोबी टोला में बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि सरकार महादलित, दलित, अति पिछड़ा तथा गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, विद्यालय में नामांकन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत कनेक्शन, मुख्य मंत्री टोला संपर्क योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, शौचालय आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने जॉब कार्ड का वितरण किया। मौके पर नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार, आवास सहायक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक, एएनएम व अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें