Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSmart Meter Tampering Leads to Increased Electricity Costs in Siwan

शहर में स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ पड़ रहा महंगा

सीवान में स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। मीटर के रिचार्ज खत्म होने पर बिजली कट जाती है, लेकिन कई लोग बाइपास कर रहे हैं। बिजली कंपनी के सर्वर को इस बात की जानकारी मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 17 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on

सीवान। शहर में स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ लोगों को महंगा पड़ रहा है। अबतक शहर में कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। बिजली कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली कट जाती है। ऐसे में लोग रिचार्ज नहीं कराकर मीटर से पहले बाइपास कर लेते हैं। यह जानकारी बिजली कंपनी के सर्वर को पता चल जाता है। इसके बाद बिजली कंपनी छापेमारी कर चोरी पकड़ लेती है। शहर में अबतक कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। हालांकि बिजली कंपनी का दावा है कि सुबह दस बजे के बाद दोपहर दो बजे तक बिजली बकाया पर बिजली कटती है। वहीं छुट्टी के दिन व रविवार को बिजली डिस्कनेक्ट नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें