Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSmart Meter Awareness Program Held in Bhagwanpur Hat

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं

भगवानपुर हाट में सोमवार को विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ कुमार विशाल ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में बताया और भ्रांतियों को दूर किया। बिजली कंपनी के जेई ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 12 Nov 2024 01:43 PM
share Share

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के ई किसान भवन के सभागार में सोमवार को विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन जिला प्रशासन एवं ऊर्जा विभाग द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार विशाल व बिजली कंपनी के कर्मी शामिल हुए। बीडीओ ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि पुराने मीटर और नये स्मार्ट मीटर के रीडिंग में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने इससे जुड़ी लोगों की भ्रांतियां दूर कीं। बिजली कंपनी के जेई भारत मलिक ने कहा कि स्मार्ट मीटर से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यह आपके फायदे के लिए है। उन्होंने कहा कि अगर आपका रिचार्ज शाम के पांच बजे खत्म हो जाता है तब भी अगले दिन सुबह 10 बजे तक बिजली चालू रहेगी। वहीं छुट्टी के दिनों में और त्योहारों के दिन में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली नहीं कटेगी। वर्किंग दिवस में रिचार्ज खत्म होने पर हीं बिजली कटेगी। बैलेंस कम होने पर एक सप्ताह पहले से अलर्ट का मैसेज आता रहेगा। तीन महीने तक लगातार दो हजार रुपये बैलेंस रहने पर 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया। अडानी ग्रुप के कर्मी मो. नौशाद व मो. समीर ने स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर मुन्ना शर्मा, मोहित कुमार, शहाबुद्दीन आलम, धर्मेन्द्र राम, पंकज कुमार, उमेश कुमार, धीरज कुमार, उपभोक्ता शान्ति कुमारी, कलावती देवी, अंशु कुमारी, रोहित कुमार, मंटू सिंह, मंजर आलम, मंजीत सिंह व अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें