Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSmart Meter Awareness Camp Held in Nautan by Electricity Company

शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का आन द स्पाट निपटारा किया -

नौतन में सोमवार को बिजली कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के अधिकारियों ने लोगों को मीटर संबंधित समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 10 Dec 2024 12:19 PM
share Share
Follow Us on

नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली कंपनी द्वारा शिविर लगाकर लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि आपके बिजली विपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी तरह कि जिज्ञासा या आशंका हो, कृषि हेतु कनेक्शन की जानकारी, नया कनेक्शन लेना हो मीटर में गलत रीडिंग, खराब मीटर, सुविधा ऐप के इस्तेमाल के विषय में जानकारी या बिजली संबंधित कोई भी शिकायत हो तो आप शिविर के माध्यम से निपटारा करा ले। शिविर का आयोजन नौ दिसंबर से चौदह दिसंबर तक किया जायेगा। शिविर के माध्यम से प्रथम दिन 25 मामलों का आन द स्पाट निपटारा किया गया। इस अवसर पर सहायक बिजली अभियंता नेहाल श्रीवास्तव, कनिय विधुत अभियंता हामिद रजा, एनसीसी इंजीनियर धनंजय चौरसिया,राजू तिवारी,मानव बल मनोज, रोहित, कुशा,इकबाल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें