Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSlow Progress in Smart Meter Installation in Siwan City

शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम धीमा

सीवान में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अपेक्षा के अनुसार तेज नहीं हो रहा है। शहर के सभी घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। केवल नए कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर का उपयोग हो रहा है। हालांकि, 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 10:43 AM
share Share

सीवान। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम उम्मीद के मुताबिक तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब तक शहर के सभी घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। वर्तमान में सिर्फ नए कनेक्शनों में ही शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे पुराने घरों के उपभोक्ता इस सुविधा से वंचित हैं। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया धीमी होने के बावजूद, नए कनेक्शन के लिए पूरी तरह से स्मार्ट मीटर का उपयोग हो रहा है। इसके अतिरिक्त, पोस्ट पेड मीटर जलने की स्थिति में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया काफी सीमित है। हालांकि शहर में धीमी गति से चल रहे इस प्रोजेक्ट को गति देने और गांवों में 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें