अंडर 16 कब्बड्डी में तन्नू की टीम 5 प्वाइंट्स से विजयी
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में मशाल-2025 कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। मशाल प्रतियोगिता में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 47942 छात्र0-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी। तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कब्ड्डी, फुटबॉल, साईक्लिंग व बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 2456 शारीरिक व कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बहरहाल, सीवान सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा में मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 में कब्ड्डी, साइक्लिंग, क्रिकेट, बॉल थ्रो, लॉग जंप, 60, 200 व 600 मीटर दौड़ आयोजित की गई। विद्यालय स्तर पर अंडर 16 में तन्नू व नगमा की टीम के बीच हुए कब्ड्डी मैच में तन्नू की टीम 5 प्वाइंट्स से मैच जीत गई। वहीं अंडर 16 में अभिषेक व राजा की टीम के बीच कब्ड्डी के मुकाबले में अभिषेक की टीम ने राजा की टीम को 10 प्वाईट्स से हराया। साइक्लिंग में आदित्य कुमार व 600 मीटर रेस में ऋषि कुमार ने बाजी मारी। उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघड़ा के प्रधानाध्यापक हरेराम, शिक्षक सिपाही कुमार, सतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, अनीष कुमार, उत्तम तिवारी, रवि प्रकाश, मृत्युंजय कुमार व सपना सिंह समेत प्रतिभागी बालक-बालिका उपस्थित रहे। अंडर 14 व 16 आयु वर्ग में शामिल हुए प्रतिभागी जीरादेई के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार से संचालित होने वाली तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सभी मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों के चयन के लिए विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता जारी है। मध्य विद्यालयों में अंडर -14 में एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंडर -16 में वॉलीबॉल हुई। प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर जो भी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, उसे संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद प्रखंड स्तर, जिला स्तर जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। खेलो इंडिया मशाल यात्रा का जिले में 27 अप्रैल को स्वागत जिला प्रशासन की अगुवाई में आंबेडकर भवन सिवान में खेलो इंडिया मशाल यात्रा का स्वागत 27 अप्रैल को किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला खेलो इंडिया कार्यक्रम का मेजबानी पहली बार बिहार कर रहा है। खेलो इंडिया के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल यात्रा जिले में पहुंच रही है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इससे जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। यही नहीं मशाल यात्रा से युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धात्मकता,अनुशासन व देशभक्ति की भावना को जागृत किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।