Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Power Cut on January 16 for Winter Maintenance

16 जनवरी को तीन घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

सीवान, एक संवाददाता। फएमई योजना की समीक्षात्मक बैठक व ऋण वितरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पीएमईजीपी व पीएमएफएमई योजना की समीक्षात्मक बैठक में एडीएम उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिले के सभी बैंकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 11 Jan 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, एक संवाददाता। सीवान ग्रिड से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को 16 जनवरी को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली बंद रहने के दौरान विंटर मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। सीवान पावर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता शशांक भूषण ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान विंटर मेंटेनेंस के तहत पावर ग्रिड और उससे जुड़े सभी 33 केवी लाइनों का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली ग्रिड के सभी ट्रांसफार्मर बंद रहेंगे, जिस कारण किसी भी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली कटौती के चलते परेशानी हो सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली बंद रहने के दौरान वैकल्पिक बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने की अपील की है। उन्होंने बिजली कटौती के दौरान आवश्यक सेवाओं के संचालन के लिए सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि विंटर मेंटेनेंस के तहत ट्रांसफार्मर, पावर लाइनों व ग्रिड से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें