Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Education Review Less than 90 Schools Register for Midday Meal Scheme

जिले में पीएम पोषण योजना में 90 प्रतिशत से कम प्रविष्टि

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।कार के धक्के से साइकिल सवार बच्चा घायलसिसवन। रधुनाथपुर मांझी मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान जई छपरा गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 6 March 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
 जिले में पीएम पोषण योजना में 90 प्रतिशत से कम प्रविष्टि

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ई शिक्षा कोष में मध्याहृन भोजन योजना से लाभान्वित छात्रों की प्रविष्टि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिले के सीवान सदर प्रखंड समेत सभी प्रखंडों में 90 प्रतिशत से कम विद्यालयों द्वारा प्रविष्टि देने की बात सामने आयी है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ पीएम पोषण योजना जय कुमार ने पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी सीवान सदर समेत बड़हरिया, भगवानपुरहाट, दरौली, दरौंदा, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, सिसवन व जीरादेई को पत्र जारी किया है। डीपीओ ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जानना चाहा है कि किन कारणों से संबंधित प्रखंड साधन सेवियेां द्वारा ई शिक्षा कोष में 90 प्रतिशत से कम प्रविष्टि करायी गयी है। यदि किसी प्रधानाध्यापक ने इस संदर्भ में निर्देशित करने के बाद भी ई शिक्षा कोष में प्रविष्टि नहीं कर रहे हैं तो उनकी सूची पीएम पोषण योजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं, पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि समीक्षा बैठक में लगातार प्रतिदिन शत-प्रतिशत विद्यालयों की ई शिक्षा कोष में प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद 90 प्रतिशत से कम विद्यालयों ने प्रविष्टि नहीं कराया जो कि प्रखंड साधन सेवियों की लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें