सीवान जिला तैलिक साहू सम्मेलन कल
सीवान जिले में तैलिक साहू समाज द्वारा 12 जनवरी को पचरुखी के उमेद पैलेस में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक रणविजय साहू होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य गरीब बंधुओं के बच्चों की मुफ्त...
सीवान । सीवान जिला तैलिक साहू समाज के तरफ से 12 जनवरी को पचरुखी के उमेद पैलेस में सीवान जिला तैलिक साहू सम्मेलन का आयोजन भव्य स्तर पर होगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि रणविजय साहू प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक होंगे। यह जानकारी जिला तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष और समाजसेवी अरुण गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उदेश्य तैलिक साहू समाज के गरीब स्वाजातीय बन्धुओं के लड़के-लड़कियों का मुफ्त में शादी करवाने तथा अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराना है। जिलाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन के दौरान ही नई कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा विधायक रणविजय साहू द्वारा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।