Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Candidates Demand Vacancy Submission to BSSC Form New Committee

डीएम से विभागों से बीएसएससी की रिक्ति भेजने की लगायी गुहार

सीवान में जिला समाहरणालय उम्मीदवार अनुसेवी सह चतुर्थ वर्गीय परिचारी विशिष्ट संघ ने अपनी मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन किया। डीएम से रिक्ति बीएसएससी को भेजने की मांग की गई। 400 उम्मीदवारों का रिजल्ट नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 29 Jan 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
डीएम से विभागों से बीएसएससी की रिक्ति भेजने की लगायी गुहार

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला समाहरणालय उम्मीदवार अनुसेवी सह चतुर्थ वर्गीय परिचारी विशिष्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। वहीं डीएम को आवेदन देकर चतुर्थवर्गीय पैनलधारी की रिक्ति बीएसएससी को भेजने की मांग की गई। इस संदर्भ में डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि 15 से 20 वर्षों से चतुर्थवर्गीय सभी पैनलधारी कार्य कर रहे हैं। सभी असहाय उम्मीदवार अनुसेवक हैं। सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें अधिक संख्या में पैनल का रिजल्ट रिक्ति के अभाव में नहीं हुआ। इस कारण से करीब 400 उम्मीदवार वंचित रह गए। बीएसएससी के द्वारा बताया गया कि जिला से रिक्ति नहीं भेजने के कारण अधिकतर पैनलधारी अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं बन सका है। इस स्थिति में यदि डीएम सभी विभागों से बीएसएससी की रिक्ति भेजते हैं तो सभी पैनलधारियों का रिजल्ट जारी हो जायेगा। डीएम से इस मामले में पहल करते हुए सभी विभागों की रिक्ति एकत्र कर बीएसएससी को रिक्ति उपलब्ध कराने की मांग की गई ताकि सभी पैनलधारियों की कार्यवाही पूरी हो सके। वहीं, इसी क्रम में शहर के गांधी मैदान में बैठक कर सर्वसम्मति से चतुर्थ वर्गीय पद परिचारी समिति का गठन किया गया, साथ ही आगे की रणनीति तय की गई। समिति में राजीव कुमार पटेल को अध्यक्ष, संजय राम को उपाध्यक्ष, विजय कुमार को सचिव, मदन रजक को उप सचिव, महामंत्री साहेब राम, कोषाध्यक्ष अमित कुमार बनाए गए। वहीं, समिति में सदस्य के रूप में मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, विश्वकर्मा कुमार, मो. मुर्तुजा, राकेश कुमार, रुपेश कुमार, मदन मोहन, आनंद मोहन, रवि रंजन कुमार, सत्येन्द्र कुमार समेत 42 लोग सदस्य बनाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें