Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiege to be done at a cost of seven lakh seventy five thousand

सात लाख पचहत्तर हजार की लागत से होगी घेराबंदी

पेज चार के लिएपेज चार के लिए शिलान्यास विधायक ने काली स्थान घेराबंदी की रखी आधारशीला क्षेत्र में सड़कों का काम होने से हुई लोगों को सुविधा फोटो-10. दरौली के डुमरहर में मंदिर की घेराबंदी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 12 July 2020 06:41 PM
share Share
Follow Us on

दरौली प्रखंड के डुमरहर गांव स्थित काली स्थान घेराबंदी का विधायक सत्यदेव राम ने शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सात लाख पचहत्तर की लागत से काली स्थान की घेराबंदी होगी। विधायक ने कहा कि काली स्थान की चहारदीवारी निर्माण कार्य को एक सामाजिक कार्य समझ कर ग्रामीणों की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। इसके लिए गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है। कहा कि दरौली में विकास की गंगा बहाने के लिए मैं हमेशा कृतसंकल्पित हूं। कहा कि दरौली में कई सड़क का शिलान्यास किया गया गई। जिसमें कई पूर्ण होने के कगार पर है। सभी सड़क बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी जो जनहित में काफी बेहतर साबित होगी। उन्होंने कहा कि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की समस्या नहीं के बराबर रहेगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है कई सर्वे से प्रगति पर है जो शेष जरूरी सड़ंके रह गई है वह भी जल्द बनेगी। मौके पर जगजीतन शर्मा व मुखिया वीरेंद्र राजभर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें