यज्ञ से समाज में बढ़ता है आपसी प्रेम और भाईचारा
बड़हरिया में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान कथावाचक मधुकर जी महाराज ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम से समाज का निर्माण होता है। उन्होंने राम-सीता और शिव-पार्वती के विवाह का अनुकरण करने की...
बड़हरिया। प्रखंड के राम पुर मठिया स्थित काली स्थान के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान रविवार के रात्रि में सुप्रसिद्ध कथावाचक मधुकर जी महाराज ने कहा कि समाज का बेहतर निर्माण पति - पत्नी से होता है। कहा कि वैवाहिक जीवन बेहतर तब होता है जब पति पत्नी में अटूट प्रेम होता है। सुखमय जीवन तब चलता है जब दोनों विश्वास से अपने जीवन को जीते है। हमें राम सीता का विवाह या शिव पार्वती का विवाह का अनुकरण करनी चाहिए। बड़हरिया डॉ अशरफ अली को आयोजन समिति के अध्यक्ष डा टीएन गिरि ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालक किशोर श्रीवास्तव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।