Shooting Incident During Tilak Ceremony in Gangpaliya Village Police Arrests Suspect दरौली: गोली मारने वाले आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsShooting Incident During Tilak Ceremony in Gangpaliya Village Police Arrests Suspect

दरौली: गोली मारने वाले आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

गंगपलिया गांव में तिलक समारोह के दौरान एक युवक को गोली लग गई। पीड़ित मोहम्मद इरशाद ने आरोपी मनीष कोहार पर आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पिस्टल बरामद की। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
 दरौली: गोली मारने वाले आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के गंगपलिया गांव में गुरुवार को तिलक समारोह के दौरान युवक को गोली लग गई। पीड़ित दोन गांव निवासी मोहम्मद इरशाद ने दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव निवासी मनीष कोहार (26) वर्ष को आरोपित किया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टिम गठित कर छापेमारी शुरू करदी। प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के जांच के दौरान आरोपी मनीष कोहार के पास से पिस्टल बरामद किया है।

जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। घटना के बाद से ही गांव में अफरा तफरी का माहौल था। पुलिस सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच शुरू कर दिया था। वही घायल मोहम्मद इरशाद को लेकर परिजन सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बाहर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।