वार्ड 35 अंसारी मोहल्ला में नाला बनने के बाद भी जलजमाव
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन जब गहराई तक जायेंगे तो बात सौ फीसदी सही नजर आयेगी कि पीसीसी सड़क व नाला से चकाचक नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की समस्या गंभीर है। विभागीय प्रावधान के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के 45 वार्डों में बड़ी तेजी से नाला व सड़क बनाए जा रहे हैं। इस मद में लाखों रुपये बिल का भुगतान भी उतनी ही तेजी से हो रहा है, फिर भी बरसात के दिनों में शहर के कई प्रमुख मोहल्ले में जलजमाव हो जाता है। तब पीसीसी सड़क व जलजमाव से भरे क्षेत्र में यह तय करना मुश्किल हो जाता कि किधर सही सड़क है, और किधर नाला। ऐसा ही एक मोहल्ला है, अंसारी मोहल्ला-पुराना किला वार्ड नंबर 35। इस वार्ड व मोहल्ले के लोग लंबे समय से घर व दुकान में नाला का पानी घुसने से तंग व परेशान थे। नाला का गंदा पानी पार कर राहगीरों का आना-जाना व गंदे पानी के बीच रहना लोगों की नियति बन चुकी थी। तब लंबी जद्दोजहद के बाद न सिर्फ पीसीसी सड़क बनी बल्कि नाला भी पक्का बन गया, नाला पर स्लैब भी लग गया, लेकिन जलजमाव की समस्या फिर भी बनी हुई है। रोजेदार हो या पूजा-पाठ करने वाले या फिर स्कूली बच्चे, सभी को इस रास्ते से नाले का गंदा पानी पार कर ही अपने गंतव्य तक आना-जाना पड़ रहा है। वार्ड 35 के पार्षद दिलीप कुमार डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन देकर पुराना किला मस्जिद के पीछे मुख्य नाला की सफाई अबतक नगर परिषद द्वारा शुरू नहीं करने की बात कह चुके हैं। उनका कहना है कि मुख्य पार्षद व ईओ को आवेदन भी दिया, मौखिक भी बोला गया, लेकिन सफाई नहीं कराई जा रही है। इधर,बताया जा रहा कि वार्ड 35 मुख्य मार्ग में पक्का नाला तो बन गया लेकिन पानी की निकासी अब भी नहीं हो रही, क्योंकि वार्ड 36 पुरानी किला मोड़ से आगे जाने वाला नाला पूरी तरह जाम है। ऐसे में बबुनिया रोड में चिकटोली मोड़ से लाल कोठी तक जब तक मुख्य नाला पक्का नहीं बनेगा इस वार्ड व मोहल्ले में जलजमाव की समस्या खत्म होने वाली नहीं है। नाला सफाई के नाम पर हर साल फूंके जा रहे लाखों रुपये बहरहाल, वार्ड 35-36 का अंसारी मोहल्ला, पुराना किला हो या शुक्ला टोली-बनिया टोली या कोई अन्य मोहल्ला। यहां जलजमाव का मुख्य कारण मानक के अनुसार नालों का नहीं बनना व नाला सफाई के नाम पर हर साल लाखों रुपये फूंक डालना। लोग बताते हैं कि मोहल्ले में तो नाले बन जा रहे हैं, लेकिन इन नालों को जोड़ने वाले मुख्य नाले की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता। बड़े व मुख्य नाला के निर्माण में बड़ा बजट बताकर नगर परिषद हाथ खड़ा कर देता है, और सांसद व विधायक इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं। परिणाम, शहर में 50 से सौ वर्ष पुराने हुए कच्चे व जर्जर नालों की स्थिति दिन ब दिन खराब होते जाना। बरसात से पूर्व नाला सफाई के नाम पर बड़ी राशि तो खर्च हो जाती, लेकिन आधे से अधिक मुख्य नाले पूरी तरह कच्चे हैं, इसलिए मजदूर लगाए जाने के बाद भी उनकी सही से सफाई नहीं होती। ऐसे में बरसात शुरू होते ही जिन बड़े नालों की सफाई हुई होती है, वहां के ही लोग सबसे अधिक जलजमाव की समस्या झेलने को विवश होते हैं। क्या कहते वार्ड पार्षद फोटो संख्या - 7 कैप्शन - दिलीप कुमार। वार्ड 35 अंसारी मोहल्ला में पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के बाद भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वार्ड में पुराना किला मस्जिद के पीछे लगभग छह माह से यह समस्या बनी है। इस संदर्भ डीएम को पत्र लिखा है। मुख्य मार्ग में आरसीसी नाला नहीं बनने तक समस्या रहेगी। दिलीप कुमार, वार्ड 35, पार्षद क्या कहते स्थानीय लोग फोटो संख्या - 8 कैप्शन - मो. नौशाद। यह सोचने वाली बात है कि सड़क-नाला बनने के बाद भी जलजमाव की समस्या क्यों नहीं दूर हो रही। नाला बनाकर उसे ढक दिया जा रहा और मुख्य नालों की सही से सफाई नगर परिषद करवा नहीं रहा है। इस कारण से हर साल बरसात में आधे से अधिक मोहल्ले डूब जा रहे हैं। मो. नौशाद, अस्पताल रोड फोटो संख्या - 9 कैप्शन - विश्वजीत किशोर। पुराना किला-शुक्ला टोली के रास्ते दिन भर में हजारों लोग बबुनिया रोड व डीएवी मोड़-शांति वट वृक्ष आदि मोहल्ले में आते-जाते हैं। सैकड़ों बच्चे इस रुट से स्कूल-कॉलेज जाते हैं। मार्ग में जलजमाव की समस्या दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है, जिसका निदान होता नहीं दिख रहा। विश्वजीत किशोर, शुक्ला टोली फोटो संख्या - 10 कैप्शन - महमूद आलम। पुरानी किला में एक प्रमुख स्कूल-प्लस टू कॉलेज के अलावा एक मस्जिद है। मस्जिद से हनुमान मंदिर तक हमेशा जलजमाव की समस्या रहती है। दोनों समुदाय के लोगों को नमाज व पूजा करने जाने के दौरान जलजमाव को पार करना पड़ता है, फिर भी नगर परिषद चुप्पी साधे है। महमूद आलम, अंसारी मोहल्ला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।