Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSeven Candidates Including Mother-Son Duo Likely to Win PACS Election Unopposed in Siwan

गोरेयाकोठी में पैक्स चुनाव में मां-बेटा समेत सात के खिलाफ नहीं उतरे प्रत्याशी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में मां-बेटा समेत सात अभ्यर्थी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत की संभावना है। उनके खिलाफ किसी सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 06:40 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में मां-बेटा समेत सात अभ्यर्थी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत की संभावना है। उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया है। ऐस में घोषणा होने के बाद समर्थकों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई देकर खुशी मनाई। वहीं निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने उम्मीदवारों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पैक्स सह बीडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 19 पैक्स में अध्यक्ष व सदस्य पद का चुनाव होना था। अध्यक्ष पद के लिये 46 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी में एक नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द हो गया। इसके बाद 45 उम्मीदवार मैदान में बच गये थे। वहीं, अब अध्यक्ष पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। दूसरी तरफ कोरम के अभाव में भिट्ठी पैक्स का चुनाव नहीं होगा। नामांकन के दौरान सदस्य पद पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा नहीं दाखिल किया था। बीडीओ ने बताया कि अब 11 पैक्सों में मतदान 26 नवंबर को होगा। गोरेयाकोठी पैक्स से संतोष कुमार सिंह, हरपुर पैक्स से कुंती देवी विजयी बहरहाल, गोरेयाकोठी पैक्स से संतोष कुमार सिंह, हरपुर पैक्स से कुंती देवी, शादीकपुर पैक्स से शिवपूजन राय व महम्मदपुर पैक्स से मुन्नीलाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था़। ये लोग अध्यक्ष पद पर निर्विरोध होंगी। गोरेयाकोठी पैक्स से संतोष कुमार सिंह व हरपुर पैक्स से निर्वाचित कुंती देवी मां-बेटा हैं। बिंदवल ,कर्णपुरा व बरहोगा पुरुषोत्तम में नामांकन पत्र वापस लिये जाने से बिंदवल से उमाशंकर पांडेय, कर्णपुरा से अखिलेश्वर तिवारी व बरहोगा पुरुषोत्तम से काशीनाथ सिंह के निर्विरोध जीत की घोषणा की गई। निर्वाची पदाधिकारी पैक्स सह बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 8 व सदस्य पद पर तीन ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अध्यक्ष पद में बिंदवल से अखिलेश सिंह, हेतिमपुर में पशुपतिनाथ सिंह, लिलारु औरंगाबाद में अनंजय कुमार तिवारी, कर्णपुरा में नितेश्वर कुमार तिवारी, बरहोगा पुरूषोत्म से अंजलि कुमार देवी, हेतिमपुर में अनिल कुमार, सरारी उत्तर में कमलेश कुमार यादवद, लिलारु औरंगाबाद में सुनैना देवी व सदस्य पद पर सरारी उत्तर से हंसनाथ यादव, उषा देवी व वैद्यनाथ यादव ने नामांकन पत्र वापस लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें