उर्दू के विकास के लिए राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील रहती : डीएम
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में जिला उर्दू कोषांग सीवान के तत्वावधान में उर्दू के कार्यान्वयन व विकास विषय पर सेमिनार, कार्यशाला व मुशायरे का आयोजन शनिवार
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में जिला उर्दू कोषांग सीवान के तत्वावधान में उर्दू के कार्यान्वयन व विकास विषय पर सेमिनार, कार्यशाला व मुशायरे का आयोजन शनिवार को किया गया। उर्दू निदेशालय पटना के निदेशानुसार आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जिला उर्दूनामा पत्रिका का विमोचन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एडीएम उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने कहा कि उर्दू को बिहार राज्य में द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। उर्दू के विकास के लिए राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील रहती है। प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन उर्दू निदेशालय पटना के निर्देशानुसार किया जाता है। साथ ही जिला उर्दू नाम पत्रिका का विमोचन हर साल किया जाता है। पत्रिका का वितरण सभी पदाधिकारी व प्रबुद्ध जनों के बीच कराया जाता है। डीएम ने कहा कि पूर्व में 30 नवंबर को जिला उर्दू कोषांग द्वारा उर्दू भाषी विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त सभी विजेताओं प्रतिभागियों को डीएम ने हार्दिक बधाई देते हुए आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने आज के कार्यक्रम में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मैट्रिक, इंटर व स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर एक-एक द्वितीय स्थान पर तीन-तीन व तृतीय स्थान पर चार-चार यानि कि कुल 24 सफल प्रतिभागियों ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। जिला उर्दू कोषांग प्रभारी उपेन्द्र कुमार यादव ने सभी गंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हुए उर्दू निदेशालय पटना के निर्देशानुसार कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में 30 नवंबर को उर्दू भाषी विद्यार्थी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर व स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। डीएम ने गया। मौके पर एडीएम उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैसी, वरीय उप समाहर्ता आनंद कुमार, प्रो. एसरार अहमद समेत स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। बाहर से आए वक्ताओं व छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर रखी अपनी बात टाउन हॉल में जिला उर्दू कोषांग के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आलेख्य पाठक विषय शीर्षक उर्दू जबान के जरिए रोजगार के बेहतर इमकानात विषय पर चर्चित हस्तियों ने चर्चा की। पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के प्रो. सफदर इमाम कादरी, इसी कॉलेज की सहायक प्रो. डॉ. नीलोफर यासमीन व शहर के इस्लामियां नगर के डॉ. इरशाद अहमद ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये। वहीं, डेलीगेट विषय शीर्षक स्कूली सतह पर उर्दू तदरीस के मसाएल और उनका हल विषय पर पटना यूनिवर्सिटी की डॉ. अफशा बानो, डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के प्रो. नावेद अंजुम व डॉ. जफर इकबाल ने अपनी बात रखी। वहीं, छात्र-छात्राओं ने उर्दू एक शीरीं जबान है विषय पर अपनी बातों को रखा। इस क्रम में जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज की निशांत प्रवीन, यूनिटी पब्लिक स्कूल की मरियम फातिमा व निशाद फातिमा, दाउद मेमोरियल स्कूल की सफुरा सिद्दीकी व निकहत प्रवीन ने विषय के अनुरुप अपनी-अपनी बातों को रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।