Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSDO sealed five shops in Siwan subdivision area

सीवान अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ ने की पांच दुकानें सील

कार्रवाई जिले में अब-तक 195 दुकानें की गई सील मास्क जांच में187 लोगों पर 9350 जुर्माना सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में नियमित रूप से दुकानदार व राहगीरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 17 April 2021 06:31 PM
share Share

कार्रवाई

जिले में अब-तक 195 दुकानें की गई सील

मास्क जांच में187 लोगों पर 9350 जुर्माना

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में नियमित रूप से दुकानदार व राहगीरों की मास्क जांच हो रही है। हालांकि लोग जुर्माना भर रहे हैं, लेकिन मास्क पहनने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिले में दुकानों की जांच के दौरान दुकानदार व ग्राहकों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने व सोशल डिस्टेंस की अनदेखी पर अब-तक 195 दुकानें सील कर दी गई हैं। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि शनिवार को पांच दुकानें सील की गई हैं। गुठनी व दरौली में 2-2 जबकि हुसैनगंज प्रखंड में मास्क का उपयोग नहीं करने पर एक दुकान सील कर दी गई है। वहीं शनिवार को मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 187 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। जुर्माना मद में इनसे 9350 रुपये वसूले गए। सदर एसडीओ ने बताया कि जिले में अब-तक 15123 लोग मास्क नहीं पहने हुए पकड़े गए जिनपर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना मद में 269720 रुपये की वसूली की गई है। वहीं परिवहन विभाग ने भी मास्क जांच अभियान शनिवार को चलाया। एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि शहर के गोपालगंज मोड़ पर सवारी गाड़ी व बाइक जांच के दौरान 16 गाड़ियों से पच्चीस हजार रुपये की वसूली की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें