बड़हरिया में 266 नामांकन प्रपत्र की हुई जांच
बड़हरिया में पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की स्कूटनी की गई। बीडीओ संदीप कुमार ने विभिन्न कागजातों का मिलान किया। कुल 266 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें...
बड़हरिया, एक संवाददाता। पैक्स के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा भरा गया नामांकन प्रपत्र का स्कूटनी की गई। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद और कार्यकारणी सदस्य पद के लिए नामांकन में दिए गए प्रपत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, वोटर लिस्ट में उस पंचायत में नाम सहित अन्य कागजात का मिलान किया गया। इसपर बीपीएम अजीत सिन्हा, कुमार चित्रांश, मो आकिब सहित अन्य कर्मियों ने बीडीओ कार्यालय में बैठ कर बीडीओ के समीक्षा सभी प्रपत्र की बारीकी से जांच की गई। बीडीओ ने बताया कि स्कूटनी में अगर किसी भी प्रत्याशी का कागजात अगर गड़बड़ पाया जाएगा, उसका नामांकन रद किया जाएगा। बता दें कि प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्य पद के लिए 266 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 56 सदस्यों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।वहीं कार्यकारणी पद के लिए 210 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।