Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानScholarship Test and Felicitation Program Held at Gorakh Singh College

शिक्षा से ही समृद्ध समाज का निर्माण संभव : मंजेश

महाराजगंज के गोरख सिंह कॉलेज में रुट केयर फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट और फेलिसीशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडेय और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 11 Nov 2024 12:06 PM
share Share

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के गोरख सिंह कॉलेज परिसर में रुट केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट एंड फेलिसीएसन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। उद्घाटन विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडेय, कॉपरेटिव के अध्यक्ष मनोज सिंह, गोपालगंज के जिप पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, प्रो डॉ. अभय कुमार सिंह, आरसीएफ के फाउंडर डॉ. मंजेश पांडेय, डॉ सोनिया चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ने कहा कि रुट केयर फाउंडेशन मेधावी बच्चों के मेधा के आकलन का मंच है। ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी। आरसीएफ राष्ट्रीय स्तर का मंच हो गया गया है। इसके स्कॉलरशिप में भाग लेने वाले बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हासिल करने वाले का कोई सपना या मंजिल अधूरी नहीं रहती है। शिक्षा समृद्ध राज्य व समाज निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से हमे अपना कार्य तो करना ही चाहिए। लेकिन, समाज के लिए जीने वाले को इंसान को अमरत्व प्राप्त होता है। संचालन मनोज भावुक ने किया। मौके पर आरसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाजुर रहमान, रंजीत राजपूत, सुशांत पांडेय, मुकेश पांडेय, चंदन प्रजापति, प्रभाष तिवारी, सुप्रिया कुमारी, नवीन पांडेय, अभिषेक पांडेय, प्रकाश त्रिपाठी, मो कादिर अहमद व मनंजय सिंह थे। प्रचार्य ने किया सम्मानित रुट केयर फाउंडेशन के स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को निदेशक प्रो डॉ. अभय कुमार सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फाउंडर डॉ. मंजेश पांडेय ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों के आगे की शिक्षा दीक्षा के बारे में संस्था गंभीरता से विचार करेगी। उनकी रुचि के अनुसार, उनके पढ़ाई - लिखाई की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें