हरदोबारा पंचायत के सरपंच नशे में गिरफ्तार
बड़हरिया के बाभनवारा गांव में सरपंच विनोद कुमार ने शराब के नशे में बच्चों से भरी बस पर हमला कर दिया। घटना के समय बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल के निर्देशक...

बड़हरिया। थाना क्षेत्र के बाभनवारा गांव में हरदोबारा पंचायत के सरपंच विनोद कुमार शराब के नशे में बचों से भरी बस पर हमला कर दिया। बच्चे के बीच चीख - पुकार मच गई। मामला मंगलवार की सुबह की है। चालक के साथ मारपीट की गई। घटना से बच्चे में चीख - पुकार मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने सरपंच को सड़क से हटाने के प्रयास कर रहे थे लेकिन सरपंच बीच रास्ते से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। इसकी सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि स्कूल के निर्देशक अली आजम ने थाने में आवेदन दिया है। इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जारही है। बता दें कि इस घटना के पहले भी सरपंच कई बार शराब के नशे में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।