एसजीएफआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगी संजना
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आल इंडिया में शुभांशु को मिला द्वितीय स्थान पचरुखी। शुभांशु को सीडीएस परीक्षा में आल इंडिया में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। भारतीय सैन्य प्रशिक्षण केंद्र देहरादून से...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली संजना कुमारी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेगी। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता की छात्रा संजना स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय अंतर-19 बालक-बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी हैं। यह प्रतियोगिता 19 से 25 दिसंबर तक चलेगी। संजना ने बताया कि अपने कोच एवं संरक्षक आचार्य जिऊत चक्रवर्ती के साथ 18 दिसंबर को देवास के लिए रवाना होंगी। इधर, सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, महावीरी विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह व प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बहन संजना को जीत की बधाई दी। वहीं संजना विजय के साथ संपूर्ण क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव व आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इससे विद्यालय का मान-सम्मान और बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।