Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानSanitation Crisis in Raghunathpur Filthy Market Conditions Ignored by Locals and Administration

रघुनाथपुर में चहुंओर गंदगी और अतिक्रमण, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

रघुनाथपुर में स्वच्छता अभियान के बावजूद बाजार में गंदगी का अंबार है। सड़क पर बह रहे गंदे नाले और अतिक्रमण के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। अस्पताल परिसर में भी गंदगी फैली हुई है, जिससे पशुपालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 10 Nov 2024 12:04 PM
share Share

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत सभी गांवों में विभिन्न स्तरों से समय-समय स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। बावजूद रघुनाथपुर बाजार में चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहीं नहीं बाजार की मुख्य सड़क भी अतिक्रमण की चपेट में है। बाजार में फैल रही गंदगी के प्रति न तो स्थानीय लोग जागरूक है और न यहां के प्रशासन को ही इससे मतलब है। तभी तो छह माह से भी अधिक समय बीतने पर भी सड़क पर बह रहे नाले के गंदा पानी के निपटान की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीपीओ ऑफिस और प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर का भी हाल बेहाल है। पशु अस्पताल प्रांगण में चारों ओर फैले गंदगी के ढ़ेर से उठते बदबू की वजह से पशुओं के इलाज को लेकर यहां आने वाले पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्यालय स्थित दो मंजिला पशु अस्पताल प्रांगण का उपयोग लोग कचरा फेंकने के लिए करते हैं। अस्पताल प्रांगण में आवारा पशुओं के जमावड़ा के साथ चारों और गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है। वहीं मल मूत्र त्यागने का कार्य भी लोग अस्पताल प्रांगण में करते हैं। अस्पताल में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। अस्पताल प्रांगण में स्थित भवनों का प्रयोग लोग ताश, जुआ पत्ता खेलने के साथ नशापान करने के लिए करते हैं। वहीं अस्पताल की जमीन का भी धीरे धीरे चारों ओर से अतिक्रमण होते ही जा रहा है। पूर्व में अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर पशु चिकित्सक ने अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया था। लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। है। बीआरसी के पीछे बाजार के लोग और दैनिक मजदूर मल व मूत्र त्याग कर दे रहे हैं, इससे बदबू फैल रहा है। बाजार की मुख्य सड़क हो गई है संकीर्ण अतिक्रमण की वजह से बाजार की मुख्य सड़क संकीर्ण हो गई है। इससे बाजार में जाम की नौबत हो जा रही है। दशहरा पर्व के समय में जाम की समस्या और हो जा रही है। इधर, पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बह रहे नाले के पानी की वजह से भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले छह-सात माह से लोग और स्थानीय दुकानदार, पशु अस्पताल के कर्मी, होमगार्ड के जवान एवं सीडीपीओ ऑफिस के कर्मी परेशान हैं। सभी को इससे परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें