रेल संपत्ति चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार
सीवान में आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में किशुन राम के पुत्र अनिल राम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 रेलवे क्लिप बरामद हुए। साथ ही लोहित एक्सप्रेस से 52 लीटर शराब भी जब्त की गई, जिसकी...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन के मालगोदाम स्थित रेलवे लाइन के उत्तर किनारे से गुरुवार को आरपीएफ ने एक युवक को रेल संपत्ति चोरी करने के मामले में गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढ़ाला निवासी किशुन राम का पुत्र अनिल राम है। आरपीएफ गिरफ्तार युवक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गयी है। बताया जाता है कि गुरुवार को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार स्थानीय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अपराधिक निगरानी की जा रही थी। इस दौरान स्थानीय आरपीएफ व टास्क टीम ने मालगोदाम स्थित रेलवे लाइन के उत्तर किनारे से शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक के पास से चोरी का पंद्रह रेलवे के पेंड्राल क्लिप बरामद हुआ। इसकी कुल कीमत करीब 12 सौ रुपया बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे परिक्षेत्र में पड़े लोहा चोरी कर चलते फिरते कबाड़ी को बेचता है। गिरफ्तार करने वाले बल सदस्यों के नाम रेल संपत्ति चोरी करने के आरोप में युवक को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों में स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक जयेन्द्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शाह, कांस्टेबल विजय कुमार यादव व वर्तमान टास्क टीम के सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय व हेड कांस्टेबल धर्म प्रकश मिश्रा मौजूद रहे। लोहित एक्सप्रेस की बोगी से 52 लीटर शराब बरामद बोगी नंबर एस-5 के शौचालय के पास से लावारिश हालात में रखा था दो झोला शराब की मात्रा 52 लीटर बतायी जा रही है, इसकी कीमत 14 हजार 300 रुपये है सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय आरपीएफ की टीम ने जांच के दौरान रूट पर संचालित गाड़ी संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस-3 में छिपाकर ले जाया जा रहा 52 लीटर शराब बरामद की है। शराब की खेप दो अलग-अलग झोलों में छिपाकर रखा गया था। हालांकि, इस मामले में किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। बताया जाता है कि शुक्रवार को स्थानीय आरपीएफ व टास्क टीम मिलकर आपराधिक गतिविधि की निगरानी कर रही थी। इस दौरान कंट्रोल वाराणसी से सूचना मिली की लोहित एक्सप्रेस की बोगी में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा है। गाड़ी के प्लेटफार्म संख्या दो पर रात के करीब 0.30 बजे पहुंचने पर जांच किया गया। एस-5 के पश्चिमी शौचालय के पास लावारिश हालात में दो झोला दिखायी दिया। आसपास के लोगों से बरामद सामान के बारे में पूछताछ की गयी लेकिन किसी ने इसे अपना होना नहीं बताया। बाद में दोनों झोला को जब्त कर पोस्ट पर लाया गया। कुल शराब 52 लीटर बताया जाता है और इसकी कुल कीमत 14 हजार 300 रुपए बताया जा रहा है। बाद में शराब की खेप जीआरपी को सौंप दिया गया। शराब की खेप बरामद करने वाली टीम में टास्ट टीम के सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय, धर्म प्रकाश मिश्र व स्थानीय आरपीएफ के कांस्टेबल उपेंद्र मिश्रा व सुभाष यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।