Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानRoyal International School Prepares Over 200 Students for Olympiad

हिन्दुस्तान ओलंपियाड का फार्म भरने को लेकर बच्चों में उत्साह

लकड़ी नबीगंज प्रखंड के द रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ने ओलंपियाड के लिए 200 से अधिक बच्चों का फॉर्म भरा। डायरेक्टर इंजीनियर परवेज आलम ने कहा कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक अच्छा प्लेटफार्म है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 29 Oct 2024 02:44 PM
share Share

बसंतपुर,एक संवाददाता। लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के द रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर परवेज आलम के निर्देश पर 200 से अधिक बच्चों को ओलंपियाड के लिए फॉर्म भरा गया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसी गतिविधियां भी स्कूलों में आयोजित होती हैं। इससे छात्रों तैयारी करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है, इसमें उनकी प्रतिभाएं निखरती हैं। ऐसी छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बार फिर हिन्दुस्तान ओलंपियाड आगाज हो गया है। चेयरमैन फ़िरोज़ आलम ने बताया के इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है, उसे सही दिशा देने और एक सही प्लेटफार्म देने की। वहीँ मैनेजर मोहम्मद नईम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्र- छात्राएं जुटे हैं। उन्हें संबंधित शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। प्राचार्या हसिरा रहमान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छी पहल बताया। जिले के बिहार बोर्ड, सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के छात्र इसमें बढ़ - चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंगलवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ओलंपियाड का फॉर्म रॉयल इंटरनेशनल स्कूल लखनौरा के बच्चों ने भरा। निदेशक व हेडमास्टर की मौजूदगी में शिक्षकों ने बच्चों को फार्म भरने में सहयोग किया। फॉर्म भरने के दौरान स्कूल के एक्टिविटी इंचार्ज मिस्टर संतोष, जिशान, सईद, जेम्स तमंग, श्री जीठ, सज्जाद, एफ रहमान, बी के सिंह, जेपी श्रीवास्तव, ऋतु, जियाउल, सन्ना, सोनम सिंह, मेरिना, सारा, सदरे आलम, नंदिनी, तैयबा, इमरान, विकास,गुड़िया, याचना, निर्मला, दीप शिखा, श्वेता, स्वाति,अंजली, अरमान, इकबाल, शाकिब ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें