मैरवा में बुखार के मरीज बढ़े,फागिंग और स्क्रिनिंग की रफ्तार धीमी
मैरवा में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे डेंगू के संभावित मामलों की आशंका बढ़ गई है। लोग निजी अस्पतालों में बदन दर्द और तेज बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता...
मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में बुखार के मरीज की संख्या बढ़ती ता रही है। बदन में दर्द और तेज बुखार की शिकायत लेकर लोग निजी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इससे डेंगू के संभावित मरीज होने की आशंका बढ़ गई है। प्लेटलेट के साथ टोटल कांउट कम होने की शिकायत लोग कर रहे है। नगर पंचायत में फागिंग की रफ्तार धीमा होने से लोग डेंगू की चपेट में आने को लेकर सहमे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी बुखार के संभावित मरीज मिलने को लेकर स्क्रिनिंग में उदासीन रवैया अपना रहा हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज की डेंगू जांच हो रही है। बुखार से पीडित और डेंगू के लक्षण वाले कई लोगों का ईलाज गोरखपूर और जिले के कई अस्पताल में चल रहा है। मालूम हो कि बरसात के बाद डेंगू के मरीज आमतौर पर मिलते है।गंदे और जमा हुए पानी में जन्में मच्छरों में डेंगू वायरस हो सकता है। इसका लक्षण आमतौर पर संक्रमण के तीन से चौदह दिन बाद शुरू होता है।डेंगू में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर दाने और खुजली हो सकती है। इसे ठीक होने में आम तौर पर दो से सात दिन लग सकते हैं। कुछ मामले में यह बीमारी अधिक गंभीर हो जाती है। ब्लड में प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो जाती है और ब्लड प्लाज्मा का रिसाव होता है। डेंगू एडीज जीनस के मादा मच्छरों की कई प्रजातियों में से एक एडीज एजिप्टी द्वारा फैलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।