Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRising Crime in Nautan CPI ML Holds Protest Meeting Demanding Action

नौतन में बढ़ते अपराध को ले माले की प्रतिवाद सभा

नौतन में भाकपा माले ने बढ़ते अपराध के खिलाफ जन प्रतिवाद सभा आयोजित की। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने व्यवसायियों की सुरक्षा की जरूरत बताई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अपराधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 25 Nov 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में बढते अपराध को लेकर भाकपा माले रविवार को जन प्रतिवाद सभा का आयोजन प्रखंड के नौतन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया। बेलगाम अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी ही हो सकी है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ व्यवसाई की सुरक्षा भी होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि दिन दहाड़े अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर असानी से फरार हो जाते हैं। इतनी भीड़भाड़ होने के बावजूद भी कोई उनका विरोध नहीं करता है। इसीलिए मैंने व्यवसाईयों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग उठाई है। अगर व्यवसाईयों के पास हथियार होते तो अपराधी बचकर नहीं जा सकते थे। उन्होंने कहा कि नौतन बाजार स्थित सरकारी पोखरे का अतिक्रमण किया जा रहा है और कर लिया गया है। फिर भी, अंचल पदाधिकारी मौन धारण किए हुए है।विधायक ने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से विफल है। सभा को पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, माले नेता पवन कुमार कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद सोहिल गुप्ता आदि ने किया। सभा का संचालन शिवजी साहनी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें