जल्द ही फिर से सीवान बनेगा उद्यौगिक हब, लोगों को मिलेगा रोजगार
सीवान में उद्योगों की वापसी की उम्मीद जगी है। बियाडा ने 167 एकड़ भूमि का चयन किया है, जहां नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। पहले से बंद चीनी मिलों और सूता फैक्ट्रियों की जगह अब स्टील, मेडिसिन, और अन्य...
सीवान। कभी सीवान उद्योग की नगरी हुआ करती थी। यहां तीन चीनी मिलों के साथ सूता फैक्ट्री थी। इससे यहां के किसानों को गन्ना की खेती करने से जहां अच्छी आमदनी होती थी, वहीं हजारों लोगों को रोजगार मिलता था। लेकिन, चीनी मिलों के बंद होने से जहां किसानों की जिन्दगी से गन्ने की मिठास गायब हो गई है। वहीं हजारों लोग रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगार हो गए। बीते इस दौर को एक बार फिर से आने की उम्मीद झलकने लगी है। अब फिर से जिले में बड़े-बड़े उद्योग लगाने की कार्ययोजना उद्योग विभाग व बियाडा ने बना ली है। सरकार भी इसको लेकर तत्पर दिख रही है। जिले के मैरवा प्रखंड के अटवां गांव में बियाडा की टीम द्वारा उद्योग नगरी बनाने के उदेश्य से एक सौ 67 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। जहां बड़े-बड़े उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। टीम के निरीक्षण के बाद संबंधित अंचलाधिकारी से भूमि संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है कि कितना भूमि सरकारी है,और कितनी निजी पड़ रही है। ताकि किसानों को उचित मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण कार्य किया जा सके। गौर करने वाली बात है कि बिहार में उद्योग नीति को बढ़ावा देने के लिए अब राज्य सरकार का उद्योग विभाग पूरे बिहार में उद्योग स्थापित करने के दिशा में अग्रसर हो चुकी है। उसको लेकर अब विभाग ने उन जिलों में भी उद्योग लगाने का निर्णय लिया है, जहां आज तक कोई भी उद्योग नहीं लगाए गए हैं। इसमें सीवान जिला का भी नाम शामिल है। जिसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। बियाडा के माध्यम से जिले में किया जा रहा उद्योग का विस्तार जिले में बियाडा के माध्यम से उद्योग का विस्तार किया जा रहा है। तत्कालीन उद्योग विभाग के महाप्रबंधक प्रवीर कुमार सिन्हा की देखरेख में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बियाडा द्वारा पहले से भी शहर के हरदिया मोड़ व रेनुआ गांव स्थित चीनी मिल व शहर के श्रीनगर स्थित सूता फैक्ट्री की जमीन को अधिग्रहण कर फिर से उद्योग लगाने वाले इच्छुक लोगों के बीच वितरण किया जा चुका है। जहां पर कई तरह के उद्योग स्टील फैक्ट्री, किचेन की सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री, मेडिसिन फैक्ट्री, कांटी फैक्ट्री, बैकरी, प्लास्टिक पाइप, प्लास्टिक फिटिंग, कूलर मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्री लग रही है। साथ ही, अन्य छोटी-बड़ी फैक्ट्री भी लगाने का कार्य जारी है। जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जिले में बियाडा की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मिल रहा है। इसको लेकर उद्योग लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गौर करने वाली बात है कि बियाडा उद्योग लगाने के लिए जमीन उद्योगपतियों को देती है। जहां नए-नए उद्योग लगाए जाते हैं। सरकार व विभाग द्वारा 150 एकड़ से लेकर 500 एकड़ भूमि उद्योग लगाने के लिए एक जगह अधिग्रहण करने का निर्देश है। क्या कहते हैं अधिकारी जिले में पहले से भी बियाडा द्वारा भूमि अधिग्रहण कर उद्योग लगाने के लिए इच्छुक व्यवसायियों को वितरित कर चुकी है। सरकार द्वारा जिले में कहीं एक जगह 150 से 500 एकड़ तक भूमि अधिग्रहण करने का निर्देश है। इसको लेकर मैरवा के अटवां गांव में 167 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इसकी जांच बियाडा की टीम कर चुकी है। - विवेक कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।