Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsReview Meeting on Farmer Registration Under Agri Stack Project in Siwan

सीवान जिला में बना 6021 ईकेवाईसी व 673 फार्मर आईडी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
 सीवान जिला में बना 6021 ईकेवाईसी व 673 फार्मर आईडी

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भारत सरकार के एग्री स्टैक परियोजना के तहत राज्य के किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीवान जिला में अब-तक 6021 ईकेवाईसी व 673 फार्मर आईडी बनाया जा चुका है। डीएम ने बताया कि यह सरकार की बहुत ही महत्वकाक्षी योजना है। इसे हर हाल में सफल बनाना है। किसानों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजना, नीति निर्माण, संसाधन आवंटन को सक्षम बनाना किसानों को हर सरकारी योजना का लाभ एक ही जगह से आसानी से मुहैया कराना,फसल खराब होने की स्थिति में मुआवजा पाने के लिए अलग-अलग कागजात देने की आवश्यकता नहीं होना, बैंको से ऋण लेने में आसानी आदि शामिल है।

ग्राम स्तर पर रणनीति बनाते हुए इस कार्य को कैंप मोड में यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। डीएम ने बताया कि कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहवान सदर व महाराजगंज को अपने-अपने क्षेत्र के तहत नोडल पदाधिकारी इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। डीएम ने सभी सीओ को अपने-अपने अंचलों के लिए नोडल नियुक्त कर सतत अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व), जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक शष्य, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीवान सदर, महाराजगंज, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी व जिले के सभी अंचलों के सीओ-बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें