Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsResidents of Siwan Ward Struggle with High Voltage Power Line Safety Issues

खेत से गुहर रहा हाई टेंशन तार फसलों के लिए खतरनाक

सीवान, एक संवाददाता। आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 5 March 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
 खेत से गुहर रहा हाई टेंशन तार फसलों के लिए खतरनाक

सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड आठ बिन्दुसार के बुजुर्ग निवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के खेतों से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तार के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे ने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट का तार पहुंचा है। लेकिन, बिजली कंपनी के अधिकारी खेत से तार नहीं हटवा रहे हैं। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में डीएम को भी आवेदन दिया गया है। लेकिन, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत से गुजरने वाली यह हाई-वोल्टेज तार न केवल उनकी फसलों के लिए खतरनाक है, बल्कि इससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि बिजली कंपनी के अधिकारी तुरंत इस तार को हटाने का कदम उठाएं और सुरक्षित व्यवस्था करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें