Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsResidents of Siwan Struggle with Garbage Piles due to Municipal Negligence

शहर में नाक पर रूमाल रख लोग पार कर रहे कूड़ा

सीवान में नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहरवासी परेशान हैं। कूड़ा उठाव व्यवस्था ठप्प हो गई है, जिससे विभिन्न इलाकों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। इससे बदबू फैल रही है और लोग नाक पर रूमाल रखकर गुजरने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 March 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
शहर में नाक पर रूमाल रख लोग पार कर रहे कूड़ा

सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद की लापरवाही से शहरवासी परेशान हैं। कूड़ा उठाव व्यवस्था ठप्प होने के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में कूड़े के ढेर लग गया हैं। इससे बदबू फैल रही है। लोगों को इन कूड़े के ढेरों के पास से गुजरने के लिए नाक पर रूमाल रखना पड़ रहा है। शहर के बीएल दास मोड़, सब्जी मंडी, पुरानी किला महादेवा जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है। कूड़े के ढेरों से निकलने वाली दुर्गंध ने आसपास के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। स्थानीय निवासी इस समस्या के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। महादेवा के अमित कुमार ने बताया कि कूड़ा पिछले कई दिनों से नहीं उठाया गया है। बदबू इतनी ज्यादा है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोगों को नाक पर रूमाल रखकर ही यहां से गुजरना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें