शहर में नाक पर रूमाल रख लोग पार कर रहे कूड़ा
सीवान में नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहरवासी परेशान हैं। कूड़ा उठाव व्यवस्था ठप्प हो गई है, जिससे विभिन्न इलाकों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। इससे बदबू फैल रही है और लोग नाक पर रूमाल रखकर गुजरने को...

सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद की लापरवाही से शहरवासी परेशान हैं। कूड़ा उठाव व्यवस्था ठप्प होने के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में कूड़े के ढेर लग गया हैं। इससे बदबू फैल रही है। लोगों को इन कूड़े के ढेरों के पास से गुजरने के लिए नाक पर रूमाल रखना पड़ रहा है। शहर के बीएल दास मोड़, सब्जी मंडी, पुरानी किला महादेवा जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है। कूड़े के ढेरों से निकलने वाली दुर्गंध ने आसपास के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। स्थानीय निवासी इस समस्या के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। महादेवा के अमित कुमार ने बताया कि कूड़ा पिछले कई दिनों से नहीं उठाया गया है। बदबू इतनी ज्यादा है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोगों को नाक पर रूमाल रखकर ही यहां से गुजरना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।