नवकाटोला में जर्जर तार से हो रही बिजली सप्लाई
सीवान के नवकाटोला ओरमा में जर्जर तारों से बिजली सप्लाई में समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया था, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गर्मियों में लो...
सीवान, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के नवकाटोला ओरमा में जर्जर तार से बिजली सप्लाई हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तीन जून 2024 को सीवान के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया। पांच माह गुजर जाने के बाद भी तार नहीं बदले जाने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय निवासी व रिटायर्ड आर्मी के जवान ने बताया कि जर्जर तार के कारण लो वोल्टेज की समस्या रहती है। साथ ही बार-बार खराबी आती रहती है। वहीं कृष्णा सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद भी बिजली कंपनी तार नहीं बदल रही है। अनिल मांझी का कहना है कि दो बार ठेकेदार ने तार का जायजा लिया, परन्तु तार नहीं बदला। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी के दिनों में होती है। आए दिन तार पिघलकर गिरते रहता है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।