यूआईडीएआई के पोर्टल से गायब है निखती कला डाकघर
रघुनाथपुर के छह-सात गांवों के लोग आधार कार्ड बनवाने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। डाकघर निखती कला के बदलने से पंजीकरण में दिक्कतें आ रही हैं। अब डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता है, लेकिन गांव...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के छह-सात गांव के लोगों को अपने बच्चों का या खुद का आधार बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह परेशानी पिछले कई महीनों से है। इस परेशानी का कारण बना है यूआईडीएआई के पोर्टल पर डाकघर का बदल जाना। निखती कला डाकघर से निखती खुर्द, अमहरा, बेलवार, डमनपुरा, बंगरा और परशुरामपुर आदि गांव जुड़ा हुआ है। इन गांवों के लोग जब आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर पर जा रहे हैं तो डाकघर निखती कला की जगह पर ऑप्शन में रघुनाथपुर आ रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए अब डिजिटल जन्म प्रमाण लग रहा है। अगर उसपर डाकघर निखती कला अंकित है तो सेंटर वाले आधार बनाने से साफ तौर पर इनकार कर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जो दस्तावेज उन्हें दिया जा रहा है, उसपर डाकघर रघुनाथपुर होना चाहिए। चुकी जैसे ही पिनकोड 841504 डाला जा रहा है, डाकघर रघुनाथपुर ही इन गांव लोगों का ऑप्शन में दिख रहा है। ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए निवास प्रमाण-पत्र बनवाकर उसपर डाकघर निखती कला करवाना पड़ रहा है। लेकिन, तथ्यात्मक रूप से सही नहीं माना जाएगा। स्कूलों में अपार आईडी बनाने को लेकर बच्चों का आधार कार्ड जरूरी हो गया है। ऐसे में आधार कार्ड को बनवाने में हो रहे इन कठिनाइयों को लेकर छह-सात गांव के लोगों के लिए समस्या जटिल हो गई है। करसर के बीडीसी और बेलवार गांव निवासी मंजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द होना चाहिए। रघुनाथपुर उपडाकघर के डाकपाल बसंत कुमार ने बताया कि पोर्टल या सर्वर अपडेट करने के दौरान मैपिंग करने में गड़बड़ी हुई होगी। निखती कला डाकघर चालू है। निवास प्रमाण पत्र देने पर उनकी बेटी का बना आधार उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कला में पढ़नेवाली कक्षा 4 की छात्रा गुड़िया का कई महीनों के भागदौड़ के बाद भी आधार नहीं बना। थक हारकर उसकी मां कुंती देवी ने जन्म प्रमाण पत्र के अलावा निवास प्रमाण पत्र भी बनवाया। जिसमें निखती कला की जगह पर डाकघर को रघुनाथपुर कराना पड़ा। इसके बाद उसका आधार सेंटर पर फिंगर आदि लिया गया। हालांकि, अभी आधार नंबर जेनरेट नहीं हुआ है। कुंती देवी ने कहा कि कम से कम 10 बार वह इसके लिए दौड़ी। सेंटर पर बताया जा रहा था कि निखती कला का डाकघर बंद हो गया है या हटा दिया गया है। आधार से संबंधित दिक्कत होने पर यहां करें शिकायत यूआईडीएआई ने आधार नामांकन, अद्यतन और अन्य सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों के प्रश्नों और शिकायतों के लिए एक मल्टी-चैनल शिकायत प्रबंधन तंत्र स्थापित किया है। व्यक्ति कई चैनलों जैसे फोन, ईमेल, चैट, पत्र/पोस्ट, वेब पोर्टल, वॉक इन व सोशल मीडिया के माध्यम से यूआईडीएआई में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।