Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRepeated Theft of Transformer Leaves Rural Village in Darkness

ट्रांसफार्मर चोरी से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बड़हरिया के रुदलहाता गांव में शनिवार रात बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी हो गई, जो कि पाँचवी बार है। चोरी के बाद पूरा गांव अंधेरे में है और ग्रामीण जामो पुलिस की निष्क्रियता पर नाराज हैं। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 10 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर चोरी से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड और जामो बाजार थाना क्षेत्र के राछोपाली पंचायत के रुदलहाता गांव में वार्ड नं 12 मे शनिवार के देर रात मे बिजली के ट्रांसफर की चोरी कर ली। यह ट्रांसफार्मर के पांचवी बार चोरी हुआ है। चोरी के बाद पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। ग्रामीणों को बिजली की चिंता सता रही है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जामो पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस के नहीं आने से ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किये। इधर नाराज ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना पांचवी बार है। ग्रामीणों ने जामो पुलिस के निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जामो बाजार के थाना के पीछे पोखरा जाने वाले रोड़ में एक घर से एक मोटर की चोरी हो चुकी है। इस घटना के एक दिन पहले रामपुर पंचायत के खोडीपाकड गांव से चोरों ने एक कीमती मवेशी की चोरी की थी। नाराजगी जाहिर करने में राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार, गोलु कुमार, अंजान, महेश पटेल, प्रभु प्रसाद, गुड़िया देवी, मंजु देवी, सुगंती देवी, अनुराग, शमी आलम, सफीक आलम, रुस्तम अली, आशिका देवी, अभिषेक कुमार सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।