डीआसीसी में सक्षमता पास 2309 शिक्षकों की शुरू हुई रि-काउंसिलिंग
सीवान में स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के सफल 2309 अभ्यर्थियों की रि-काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। 26 नवंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में प्रतिदिन 300 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।डीआसीसी में स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 प्रथम के सफल 2309 अभ्यर्थियों में से काउंसलिंग में विभिन्न कारणों से जिन शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है, उनकी रि-काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो गयी। 26 नवंबर तक चलने वाले रि-काउंसलिंग के दौरान पांच स्लॉट में प्रतिदिन 300 शिक्षकों की रि-काउंसलिंग होनी है। रि-काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाए गए थे। पहले दिन पांच स्टॉल पर कुल 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, जिनकी विभागीय प्रक्रिया के अनुसार, काउंसलिंग की गई। टाइम स्लॉट के अनुसार, काउंटर पर अभ्यर्थियों के नाम खोले जा रहे थे। एक स्टॉल में 60 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी। हालांकि निर्धारित समय के अनुसार, सुबह नौ बजे से काउंसलिंग का पहला स्लॉट शुरू होना था। हालांकि पहले दिन तकनीकी कारणों से रि-काउंसलिंग का कार्य काफी धीमी गति से शुरू हुआ। स्थिति यह रही कि अपराहृन डेढ़ बजे के करीब भी पहला स्लॉट पूरा नहीं हो सका था। वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड व रजिर्स्टड मोबाइल नंबर के साथ पहुंचे थे। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से पहले दिन रि-काउंसिलंग में थोड़ी समस्या आयी, लेकिन निर्धारित स्लॉट के अनुसार सभी 300 शिक्षकों की रि-काउंसिलंग का कार्य पहले दिन देर शाम तक पूरा कर लिया गया। डीपीओ ने बताया कि रि-काउंसिलंग कराने आए शिक्षकों से कहा कि निर्धारित स्लॉट में ही काउंसिलिंग कराएंगे, जिन शिक्षकों के लिए जो स्टॉल निर्धारित है, उसमें ही वह अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ ही प्रमाण पत्र में हुई गड़बड़ी से संबंधित प्रमाण पत्र को जमा करेंगे। सभी काउंटर के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है, जिसमें अधिकारियों के साथ ही कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।