Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानRe-Counseling Chaos for 2309 Teachers in Siwan After Passing Competency Exam

रि-काउंसिलिंग से पूर्व बन रही थी उपस्थिति

सीवान में, डीआसीसी में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 2309 शिक्षकों की रि-काउंसिलिंग को लेकर जबरदस्त भीड़ रही। महिला-पुरुष शिक्षकों की लंबी कतारें लगी थीं और रि-काउंसिलिंग के लिए प्रमाणपत्र जमा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 22 Nov 2024 10:51 AM
share Share

सीवान। डीआसीसी में सक्षमता परीक्षा पास 2309 शिक्षकों रि-काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार को दिनभर गहमागहमी बनी रही। परिसर से लेकर डीआरसीसी का सभागार तक महिला-पुरुष शिक्षकों से भरा पड़ा था। कई महिला शिक्षकों के साथ उनके पति या अभिभावक भी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शिक्षक डीआरसीसी के सभागार में बने कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहे थे। डीआरसीसी के सभागार में प्रवेश करते ही शिक्षकों को पहले अपनी उपस्थिति बनानी थी। इसके लिए सभागार में घुसते ही एक अस्थायी काउंटर बना था, जिस पर दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति थी। वहीं, काउंटर नंबर 11 से लेकर 19 तक पर रि-काउंसिलिंग का कार्य चल रहा था। कमोबेश सभी काउंटरों पर लंबी कतार लगी थी, या यूं कहें कि धक्कामुक्की की स्थिति बनी हुई थी। माइक से नाम पुकारे जाने के बाद संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं रि-काउंसिलिंग के लिए अपने प्रमाण पत्रों को काउंटर पर प्रस्तुत कर रहे थे। डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि रि-काउंसलिंग-वेरिफिकेशन का कार्य प्रतिदिन पांच स्लॉट में होना है। पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक, दूसरा स्लॉट साढ़े 10 से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 बजे से डेढ़ बजे तक, चौथा स्लॉट डेढ़ बजे से 3 बजे तक जबकि पांचवां स्लॉट अपराहृन तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें