Ramadan s Significance Benefits of Fasting and Helping the Needy भूखे प्यासे रखकर दुआ मांगने से होती है कबूल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRamadan s Significance Benefits of Fasting and Helping the Needy

भूखे प्यासे रखकर दुआ मांगने से होती है कबूल

बड़हरिया में मौलाना मो इलियास ने रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोजा गुनाहों से मुक्ति और शरीर को तंदुरुस्त रखने में सहायक है। रमजान में भूखे-प्यासे रहकर इबादत करना अल्लाह को पसंद है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
 भूखे प्यासे रखकर दुआ मांगने से होती है कबूल

बड़हरिया। रमजान के माहे पवित्र महीना का बहुत बड़ी फजीलत है। रोजा इंसान के गुनाहों से मुक्त कराती है वही रोजना रखने से शरीर की बहुत बड़ी फायदा है। भूखे प्यासे रहने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। इसके अलावा क्रोनिक बीमारी ठीक हो जाती है। ये बातें तेतहली बाजार के मदरसा वारिसया के मौलाना मो इलियास ने कही। उन्होंने कहा कि रमजान में एक महीना का भूखे - प्यासे रह कर इबादत करना अल्लाह को बहुत पसंद है। जिस समय दुआए काबुल होती है। इसमें गरीबों को मदद करनी चाहिए। इस महीना में फितरा और जकात को निकालकर गरीबों में बांटने चाहिए, जिससे गरीब को भी ईद खुशी से हो सके। रमजान में रोजा रखकर आपसी एकता और भाईचारे की दुआ मांगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।