Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRamadan Begins Devotees Observe First Fast and Pray in Hasanpura

रमजान का पहला रोजा रख रोजेदारों ने की खुदा की इबादत

हसनपुरा में रविवार को रोजेदारों ने रमजान का पहला रोजा रखा और खुदा की इबादत की। शनिवार की शाम रमजान का चांद देखा गया। रोजेदारों ने सेहरी के बाद पूरे दिन नमाज और कुरान की इबादत की। शाम को मस्जिदों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 3 March 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
 रमजान का पहला रोजा रख रोजेदारों ने की खुदा की इबादत

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को रोजेदारों ने रमजान माह का पहला रोजा रख खुदा की इबादत की। इसके पहले शनिवार की शाम रमजान उल मुबारक का चांद का दीदार किया। वहीं रविवार की भोर में सेहरी करके रोजा रख पूरे दिन नमाज व कुरान की इबादत करते हुए रोजा रखा। शाम होते ही मस्जिदों में रोजेदार पहुंच रोजे तोड़ नमाज अदा करते हुए दुआए मगफिरत की। बता दें कि इस्‍लाम में रमज़ान के रोज़ों का खास मुक़ाम है। इसे अल्लाह ने हर तंदुरुस्त मर्द और औरत पर फर्ज (लागू) किए गए हैं। रमजान माह का दूसरा रोजा सोमवार को रख खुदा की इबादत की जाएगी। वहीं उलेमाओं का कहना है कि रमजान को नेकियों का महीना भी कहा जाता है। इसलिए भी इस्‍लाम को मानने वाले अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक रमज़ान के पाक (पवित्र) महीने में गरीबों और जरूरतमंदों को ज़कात, सदक़ा, फित्रा, खैरात, गरीबों की मदद, दोस्त अहबाब में जो ज़रुरतमंद हैं, उनकी मदद करना ज़रूरी मानते हैं। रमज़ान की रातों में एक ख़ास नमाज़ पढ़ी जाती है, जिसे तारावीह कहा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें