मैरवा में रामनवमी पर श्री राम के जयघोष से गूंज उठा क्षेत्र
मैरवा में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने रामजानकी मंदिर में पूजा की और प्रसाद वितरण किया। जूलूस में युवा भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए और जय श्री राम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया। यह शोभा...

मैरवा।रामनवमी धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही रामजानकी मंदिर में श्रद्वालुओ ने पूजा अर्चना किया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा।दोपहर को रामजानकी मंदिर से गाजे बाजे के साथ जूलूश निकला। माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा जुलुश में शामिल हुए। जिसके बाद पूरा शहर जय श्री राम के जयघोष से गूंजने लगा।सैकड़ों की संख्या में युवा हाथ में भगवा पताका के साथ जुलूस में शामिल हुए। उत्साहित युवा जय श्री राम की जयघोष करते हुए पैदल एवं बाइक से चल रहे थे।प्रभु राम के बजते भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस जब नगर भ्रमण के लिए निकला तो मुख्य मार्ग भी जाम हो गया। हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर रहा। बड़ी संख्या में युवा मोटर साइकिल पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। करीब तीन घंटा तक मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर जय श्री राम की जय घोष होते रहा। इस दौरान कई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। जुलूस नगर भ्रमण के दौरान नई बाजार,पूरानी बाजार,मेन रोड़ होते हुए मैरवा धाम पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद था। जूलूश के दौरान डा दिनेश चन्द्र, भागवत प्रसाद,रामाकांत जायसवाल,संदिप कुमार,बजरंग दल के नेता प्रमोद सिंह,मनोज जायसवाल तरूण कुमार,अविनाश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।