Ram Navami Celebrations Enchanting Narration of Lord Ram s Childhood by Sandhya Didi in Hasanpura श्रीरामकथा के चौथे दिन श्रीराम के बाल लीला का किया चित्रण, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRam Navami Celebrations Enchanting Narration of Lord Ram s Childhood by Sandhya Didi in Hasanpura

श्रीरामकथा के चौथे दिन श्रीराम के बाल लीला का किया चित्रण

हसनपुरा, एक संवाददाता।संसद में विधेयक पेश होने के बाद मुस्लिम संगठनों व नेताओं में नाराजगीसंसद में विधेयक पेश होने के बाद मुस्लिम संगठनों व नेताओं में नाराजगीसंसद में विधेयक पेश होने के बाद मुस्लिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 4 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
श्रीरामकथा के चौथे दिन श्रीराम के बाल लीला का किया चित्रण

हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे रामनवमी सेवा समिति, बजरंग दल, आयुष्मान सेवा संघ व हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा के चौथे दिन बुधवार की रात मध्यप्रदेश के ओरछा धाम से पधारी मानस मोहनी संध्या दीदी ने प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया। इस दौरान कथा वाचिका ने कहा कि जब श्रीराम ने दशरथ नंदन के रूप में कौशिल्या की कोख से जन्म लिए तो अयोध्या के जन-जन में नित नूतन उत्साह छा गया। अयोध्यापुरी में नित नूतन महोत्सव होने लगे। श्रीरामलला के दर्शन के लिए भोले भंडारी सहित विभिन्न देवता अवध में आए। वही उन्होंने कहा कि ब्रह्मा आदि देवता तो भगवान का दर्शन, स्तुति कर वापस लौट गए, किंतु शंकर जी का मन अपने आराध्य श्रीराम की शिशु क्रीड़ा की झांकी में ऐसा उलझा कि वे अवध की गलियों में विविध वेष बनाकर घूमने लगे। कभी वे राजा दशरथ के राजद्वार पर प्रभु-गुन गाने वाले गायक के रूप में, तो कभी भिक्षा मांगने वाले साधु के रूप में उपस्थित हो जाते थे। मौके पर सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।