लखनऊ बरौनी एक्स का ठहराव नहीं होने से रेलयात्री निराश
मैरवा रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही लखनऊ बरौनी एक्स का ठहराव नहीं होगा। 22 मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। ट्रेन अब सीवान के बाद भटनी में रूकेगी। लॉकडाउन के बाद अवध आसाम...
मैरवा
अवध आसाम के बाद बरौनी लखनऊ नहीं रूकेगी
ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद से पहल की अपील
मैरवा। एक संवाददाता।
मैरवा रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही लखनऊ बरौनी एक्स का ठहराव नहीं होगा। 22 मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। ट्रेन अब सीवान के बाद भटनी में रूकेगी। लॉकडाउन के बाद अवध आसाम एक्स के साथ लखनऊ बरौनी का ठहराव समाप्त किया गया है। दोनों ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद कविता सिंह को मांग पत्र भी दिया है। ट्रेन की संख्या कम किए जाने से स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों में नाराजगी भी है। मैरवा रेलवे स्टेशन पर पूर्व में दस जोड़ी ट्रेन का ठहराव हो रहा था। अब पांच ट्रेन का ठहराव हो रहा है। कोरोना को लेकर आम्रपाली एक्स का परिचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। जनसेवा और लिच्छवी का परिचालन भी नहीं हो रहा है। लेकिन, अवध आसाम और 22 मार्च से चलने वाली बरौनी एक्स का ठहराव समाप्त किया गया है। स्थानीय स्टेशन से ट्रेन की संख्या कम किये जाने से लोग रेलवे के निर्णय से निराश है। मैरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गुठनी, दरौली, नौतन समेत यूपी के कई प्रखंड के लोग आते है। रेल यात्रियों को सीवान और भटनी जाना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को अधिक समय के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग पूर्व में रूकने वाली ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद से पहल की मांग की है। लोगों ने रेलमंत्री से मिलकर ट्रेन के ठहराव को पूर्ववत कराने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।