Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsProtests Erupt in West Bengal Against Attacks on Hindus as VHP and Bajrang Dal Burn CM s Effigy

पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर निकाला मार्च

भगवानपुर हाट में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। उन्होंने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की और ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
 पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर निकाला मार्च

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रीका पुतला दहन किया। तेज धूप की परवाह किए बिना पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने हिन्दू एकता जिन्दाबाद, जय श्रीराम, ममता बनर्जी हाय हाय, ममता बनर्जी होश में आओ, हिन्दुओं की हत्या बंद करो... के नारे लगाए। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी व महागठबंधन के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला। एक कार्यकर्ता इंद्रजीत कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ ममता बनर्जी के समर्थक कार्यकर्ता अत्याचार कर रहे हैं। इससे पश्चिम बंगाल सरकार की इस संवेदनहीनता और अमानवीय चेहरा उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा उनका समर्थन करने वाले महागठबंधन के खिलाफ भी आम लोगों में काफी आक्रोश है। पुतला दहन करने वालों में आशीष रंजन, सुजीत कुमार पांडेय, इंद्रजीत कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, कालीचरण प्रजापति, अमिताभ कुमार, मनु शर्मा, राजन कुमार, सुमित कुमार, संजीव चतुर्वेदी, देवेन्द्र कुशवाहा व अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें