नौतन में माले ने निकाला मार्च
,, नौतन, एक संवाददाता। 10 मई 1857 के साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष जिंदाबाद, साझी शहादत,साझी विरासत की परंपरा अमर रहे,सीमा पर चौकसी को मजबूत करो,आंतकवाद को शिकस्त दो, आदि नारों के साथ हाथ में बैनर व लाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:37 PM

, नौतन, एक संवाददाता। 10 मई 1857 के साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष जिंदाबाद, साझी शहादत,साझी विरासत की परंपरा अमर रहे,सीमा पर चौकसी को मजबूत करो,आंतकवाद को शिकस्त दो, आदि नारों के साथ हाथ में बैनर व लाल झंडा लिए माले विधायक अमरजीत कुशवाहा व इनौस नेता पवन कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को मार्च निकाला गया। मार्च भुलौनी मोड़ से स्थानीय बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करने वालों में प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, पवन कुशवाहा, राहुल कुमार, विनोद सिंह,अच्छेलाल सिंह,राजेश कुमार आदि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।