Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsProtest by MGNREGA Workers in Hussainganj Against Corruption and Mismanagement

मनरेगा मजदूर सभा ने मनरेगा कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हुसैनगंज में मनरेगा मजदूर सभा ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सभा के अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं में अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 14 Jan 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मनरेगा कार्यालय पर मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले सोमवार को संगठन के सदस्यों ने घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रखंड कार्यालय पर नारेबाजी भी की गई। सभा की अध्यक्षता मनरेगा जिला संयोजक प्रदीप कुशवाहा ने की। प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के मनरेगा योजनाओं में पौधरोपन, पशुपालकों का शेड निर्माण, सरकारी योजनाओं में लूट खसोट व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर मनरेगा मजदूर सभा ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया है। इसमे अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की मांग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर की गई है और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग भी की गई है। आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता जुलूस के साथ अंचल कार्यालय के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की मौके पर उपस्थित ललिता देवी, उमा देवी, अरविंद राम, सिगासन भगत, सुनरपति देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें