Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsProper Disposal of Expired Medicines Required by Law in Siwan

एक्सपाइयरी दवाओं को खुले में फेंकना गलत

सीवान में एक्सपायरी दवाओं को खुले में फेंकने का कोई प्रावधान नहीं है। यदि कोई ऐसा करता है, तो यह गलत है। एक्सपायरी दवाओं का विनिष्टिकरण एक विश्वसनीय संस्थान द्वारा किया जाता है, जिसमें संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 16 Jan 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on

सीवान। एक्सपायरी दवाओं को खुले में फेंकने का कोई प्रावधान नहीं है। यदि ऐसा कोई करता है तो यह गलत है। एक्सपायरी दवाओं का एक विश्वसनीय संस्थान द्वारा विनिष्टिकरण कराया जाता है। बताया जाता है कि किसी परिस्थिति में किसी संस्थान में उपलब्ध करायी गयी दवाएं खपत नहीं होने के बाद एक्सपायर हो जाती हैं तो इसके लिए संबंधित संस्थान के पदाधिकारियों की एक कमेटी बैठक कर दवाओं के विनिष्टिकरण को लेकर चर्चा करती है। इसके बाद कमेटी द्वारा तय किया जाता है कि इसका विनिष्टिकरण किया जाना है तो वायो मेडिकल वेस्टेज कंपनी के गाड़ी को हैंडओवर किया जाता है। वायो मेडिकल वेस्टेज का उठाव करने वाली कंपनी भी इन दवाओं को नष्ट करने के बाद इससे संबंधित एक प्रमाण पत्र संस्थान को मुहैया कराती है। इस पत्र के जरिए संस्थान द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति को एक्सपायरी दवाओं के विनिष्टिकरण की जानकारी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें