Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPromoting Peace and Communal Harmony National Foundation of Communal Harmony Campaign in Siwan

डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस का जागरुकता कार्यक्रम

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल फाउंडेशन ऑफ कम्युनल हार्मनी संस्था द्वारा घोषित सांप्रदायिक सदभाव सप्ताह अभियान 19 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 24 Nov 2024 11:08 AM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल फाउंडेशन ऑफ कम्युनल हार्मनी संस्था द्वारा घोषित सांप्रदायिक सदभाव सप्ताह अभियान 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया जा रहा है। इसी के तहत शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र व छात्राओं के बीच शांति, सदभाव व राष्ट्रीय एकता की भावना का समावेश करने के लिए एनएसएस के तत्वावधान में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कैलाशपति गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं में शांति, भाईचारा व सहिष्णुता की भावना का संचार करना आवश्यक है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. धनंजय यादव व डॉ अपर्णा पाठक ने कहा कि हमारा देश विविधता से भरा हुआ है। सभी लोगों में शांति, भाईचारा व सांप्रदायिक सदभाव की भावना का संचार कर राष्ट्र को समृद्ध व विकसित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. धनंजय यादव ने बताया कि इसी अभियान के तहत 25 नवंबर को झंडा दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रो. इमरान खान, प्रो. जयकिशोर साहनी व प्रो. पवन कुमार यादव ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें