हर घर दस्तक के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की हुई जांच
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सौ दिन में कार्य पूरा न करने वाले लाभुकों की जांच जारी है। बीडीओ वैभव शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने हरदिया पंचायत के लाभुकों के घर जाकर उन्हें आवास कार्य जल्द पूरा करने के...
पचरुखी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सौ दिन में कार्य पूरा नही करने वाले लाभुकों का जांच जारी है। मिशन हर घर दस्तक के तहत शुक्रवार को बीडीओ वैभव शुक्ल के नेतृत्व में बनी टीम ने हरदिया पंचायत के करीब एक दर्जन लाभुकों के घर दस्तक दिया, और उन्हें जल्द ही आवास का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभुकों को टिम ने यह चेतावनी भी दी, कि आवास योजना का राशि उठाव के बाद अधूरे कार्य अथवा कार्य नही कराने वाले लाभुकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। वहीं हर घर दस्तक के तहत प्रखंड प्रशासन की जांच से लाभुकों में हड़कंप है। बतादेंकि वित्तिय वर्ष 19-20 और 21-22 में प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो किस्त का लाभ लेने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नही करने वाले करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस की कारवाई की गई थी। जिसके बाद कई लाभुकों ने निर्माण कार्य पूरा किया, तो कईयों ने आवास योजना के तहत उठाव की गई राशि को वापस भी किया था। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि मिशन 100 दिन के अंदर लाभुकों को अपना निर्माण कार्य पूरा करना था। लेकिन, दर्जनों लाभुकों का कार्य धीमी गति से होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हर घर दस्तक मिशन के तहत टीम बनाकर आवास योजना के लाभुकों की जांच जारी है। ताकि निर्माण कार्य को गति मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।