दरौली: सरयू नदी किनारे लगने वाले पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारी अधूरी
दरौली प्रखंड में सरयू नदी के किनारे पूर्णिमा स्नान की तैयारियां अधूरी हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। श्रद्धालुओं को रहन-सहन और...
गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी किनारे का लगने वाले पूर्णिमा स्नान की तैयारी अभी भी आधा अधूरी है। हालांकि, 14 नवंबर से पंचमदिरा और मलपुरवा घाट पर पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्णिमा स्नान को लेकर लाखों श्रद्धालुओं को भींड कई दिनों तक सरयू नदी किनारे स्नान, दान, पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं। जहां दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम करनी पड़ती है। जहां उन्हें रहने, खाने, सोने, शौचायल, यूरिनल, लाइट, साफ सफाई की जरूरत होती है। जहां अभी तक किसी भी तरह की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सीओ ने पंचमदिरा घाट स्थित मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी किनारे बने पचमदीरा घाट का सीओ विद्याभूषण भारती ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश कर्मियों को दिया। सीओ विद्या भूषण भारती ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नदी में बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, यूरिनल की व्यवस्था, शौचालय, चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं के लिए लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।