Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPreparations for Chhath Puja Intensify in Hasanpura with Increased Sales of Ritual Items

हसनपुरा: नरवा घाट पर बिना घाअ के ही असुविधा के बीच अर्घ्य देंगे व्रती

दीपावली के बाद हसनपुरा में चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। बाजारों में छठ पूजा से संबंधित सामग्री की बिक्री में वृद्धि हो रही है। व्रती अपने स्तर पर घाटों की सफाई कर रहे हैं। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 4 Nov 2024 02:04 PM
share Share

हसनपुरा, एक संवाददाता। दीपावली पर्व के बाद चार दिवसीय नहाए खाए व महा आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में प्रखंड से लेकर नगर पंचायत के हर व्रती अपनी तैयारी करने में जुट गए हैं। इसकी तैयारी हसनपुरा के विभिन्न बाजारों में देखने को मिल रही है। सभी दुकानों पर छठ से संबंधित सामग्री की बिक्री बढ़ने लगी है। ठेले आदि की दुकानों से भी छठ पूजा के लिए हर एक सामग्री की खरीदारी छठ व्रती कर रहे हैं। वहीं हसनपुरा, अरंडा गोला बाजार व उसरी के बाजारों में नारियल, केला, सेब के अलावा अन्य सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है। कपड़ा की दुकानों पर भी भीड़ हो रही है। इस आस्था के महापर्व मनाने के लिए विभिन्न प्रांतों से लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य के अर्घ्य की तैयारी के लिए प्रखंड व नगर पंचायत के सभी जलाशयों जहां छठ घाट बनें हैं कि साफ - सफाई पूर्ण की जा रही है। ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके। वहीं नगर पंचायत हसनपुरा के नरवा घाट, नरकटवा घाट, कलवार घाट, चिला घाट पर छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ है। इससे छठ व्रती अपने स्तर से व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से साफ - सफाई के अलावा मिट्टी को कटवाकर सीढ़ीनुमा छठ घाट बनाते हुए सैकड़ों व्रती अर्घ्य देते हैं। जहां छठ घाटों पर अपने स्तर के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बांस आदि के चचरे लगाकर व्रतियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायत व नगर पंचायत के छठ घाट के अलावा दाहा नदी के किनारे पियाउर, गायघाट, अरंडा, उसरी खुर्द, शेखपुरा, हसनपुरा, रजनपुरा के सभी छठ घाट पर पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां वास्तविक स्थिति के अलावा साफ - सफाई की जानकारी ली जा रही है। सभी घाटों का निरीक्षण कर साफ - सफाई के अलावा लाइटिंग, बैरिकेटिंग आदि की भी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि दाहा नदी के किनारे वाले सभी घाटों पर व्रतियों की अधिक भीड़ रहती है। सभी घाटों पर अधिक संख्या में व्रती अर्घ्य देने पहुंचते हैं। नाव की भी व्यवस्था की गई है। ताकि किसी व्रती को अर्घ्य देने के दौरान कोई असुविधा न हो सके। व्रतियों का कहना है - साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के भी इंतजाम होना जरूरी है। अधिक भीड़ वाले घाटों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक बल की तैनाती हो। ताकि किसी व्रती को दिक्कत न हो सके। प्रियंका श्रीवास्तव, छठव्रती । फोटो- 15 सभी छठ घाट के समीप टेंट, लाइटिंग की व्यवस्था होना अनिवार्य है। अधिक छठ व्रती महिलाएं ही होती हैं। जिनकी सहूलियत के मुताबिक हर तरह से सुविधा उपलब्ध हो। सुमन कुमारी, छठ व्रती फोटो- 16

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें