Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPreparations for Chhath Festival in Raghunathpur Youth Lead Cleaning Initiatives

रघुनाथपुर में छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर , जुटे हैं लोग

रघुनाथपुर में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है। युवाओं ने घाटों की सफाई की और पानी की कमी के लिए पंपसेट का उपयोग किया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण उन्होंने खुद सफाई का काम किया। स्कूलों में बच्चों ने छठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 6 Nov 2024 11:09 AM
share Share

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व पर्व छठ मनाए जाने के लिए तैयारी जोरों पर है। छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर चल रही है। प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को देखकर घाटों की सफाई के लिए युवा वर्ग आगे आने लगे हैं। प्रखंड के निखती खुर्द गांव में युवकों ने छठ घाटों की साफ-सफाई किया। तालाब में पानी की कमी होने पर पंपसेट चलाकर भरा गया। इससे घाट तक पानी पहुंच गया है। इस कार्य मे गांव के रजनीश कुमार, झबलु राय, हीरो कुमार, सोनू राय, ओमप्रकाश प्रसाद, सत्येन्द्र राय, गोधन प्रसाद, छोटू राय आदि ने तालाब में घुसकर सफाई की। इधर, छठ घाटों की सफाई कर रहे युवकों ने बताया कि उन सभी को यह उम्मीद थी कि घाटों की सफाई प्रशासनिक तौर पर की जाती तो बेहतर होता। लेकिन, प्रशासनिक तौर पर कोई पहल नहीं किए जाने पर स्वयं छठ घाटों की सफाई करने का बीड़ा उठाया। बता दें कि छठ घाटों पर पानी के अंदर घुसकर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध्य देने पहुंचते हैं। सिरसोप्ता बनाने और रंग-रोगन का हो रहा काम प्रखंड के सभी गांवों में नया छठ प्रतिमा (सिरसोप्ता) बनाने और रंग-रोगन का भी काम हो रहा है। मांगी की मन्नते पूरी होने पर लोग सिरसोप्ता बना रहे हैं। एक ही कलर में इन्हें रंगने के साथ ही घाट की सजावट अभी से शुरू हो गई है। घाट पर उगे खर-पतवार भी साफ किये जा रहे हैं। रघुनाथपुर, अमहरा, पंजवार, हरनाथपुर, लगुसा, चकरी, नरहन, टारी, दिघवलिया, कन्हौली, नदियांव, जमनपुरा, कुशहरा, पतार, बडुआ, गभिरार, करसर, संठी, आदमपुर, अमवारी, खुजवां, फुलवरिया, सूर्यबलिया एवं नेवारी आदि गांवों में छठ पूजा समिति साफ-सफाई आदि के कार्य में जुटी हुई है। लोगों के घर से घाट तक लाइटिंग की भी व्यवस्था हुई है। रास्ते की अच्छी तरह से सफाई कर दी गई है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए दरी और कार्पेट बिछाया जा रहा है। नदी घाट पर ग्रामीणों द्वारा की गई बैरिकेडिंग सरयू नदी घाट पर स्थानीय लोगों द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। हालांकि, घाट असुरक्षित नहीं होने से कोई टेंशन नहीं है। बावजूद, सावधानियां इसके लोगों द्वारा बरती जा रही है। नरहन, गभिरार, आदमपुर व रकौली में श्रद्धालु नदी घाट पर ही अर्घ्य देते हैं। स्कूलों में बच्चों द्वारा छठ पूजा मनाया गया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को स्कूलों बच्चों द्वारा छठ पूजा मनाया गया। इस अवसर पर इन बच्चों ने एकांकी नाटक किया। अपग्रेडेड मिडिल स्कूल निखती कला और प्राथमिक विद्यालय डमनपुरा के बच्चों ने यहां के शिक्षकों के देख-रेख में नाट्य कला का प्रदर्शन किया। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बच्चे-बच्चियों ने इसमें भाग लिया। रेहाना, रितिका, सोनम आदि का नाट्य प्रदर्शन अच्छा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें